सपा सहित कई संगठनों ने दिया डिग्री कालेज गेट पर धरना, कार्रवाई न होने पर करेंगे आत्मदाह

Kashipur News Uttarakhand News

काशीपुर। राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे टेबलेट घोटाले की तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज न होने के विरोध मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नदीम अख्तर के नेतृत्व में छात्र संगठन और समाजवादी पार्टी छात्र सभा सहित द एलीट क्लब ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यøम के अनुसार धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन मे 2022 मे अध्यनरत वह छात्र-छात्राएं भी शामिल रहीं जिनको घोटाले के कारण टैबलेट उपलब्ध नहीं कराया गया । उधर काशीपुर में राधे हरी राजकीय महाविद्यालय में घोटाला को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन की सूचना पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव ने भी धरना स्थल पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि इस घोटाले की गूंज संसद में भी सुनाई देगी क्यों कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक इस घोटाले की जानकारी पहुंचाई जा चुकी है। समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर ने कहा कि पूरे प्रदेश में 105 राजकीय महाविद्यालयों में टैबलेट वितरण की जांच होनी चाहिए क्यों कि इसके लिए एक अरब 18 करोड़ 54 लाख रूप सैंक्शन किया गया था। नदीम अख्तर ने कहा कि इस घोटाले में करोड़ों रुपए का हेरफेर किया गया है। दोषियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जिन छात्र-छात्राओं को टेबलेट नहीं मिला है उन्हे तुरंत टैबलेट मिलना चाहिए या उनके अकाउंट में 12000 रुपए ट्रांसफर किए जाने चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय में सभी छात्रों को प्रवेश के लिए सीटों की संख्या में नई बढ़ोत्तरी की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल कर्रवाई नही की गई तो आत्मदाह करने का कदम भी उठाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इस घोटाले को लेकर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियां सिंह यादव ने शिकायतकर्ता अली अनवर से फोन पर बातचीत कर मामले की संपूर्ण जानकारी हासिल की। धरना-प्रदर्शन करने वालों में पंकज धामा, दानिश चैधरी, नूर मोहम्मद, मोहम्मद फैजान मालिक, तोहीद अहमद, अनस खान, मोहम्मद आजम, मोहम्मद आकिब, डॉ. वासिफ अंसारी, शमीम अंसारी, आलमगीर, मोहसिन सिद्दीकी, मारूफ सिद्दीकी, असलम, शमीम, आशीष अरोरा, अमित भारतद्वाज, सन्नी गुप्ता आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *