राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन नैनीताल में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रो. दीवान सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्रों में हो रही प्रगति व नवाचारों से अवगत कराया।

Uttarakhand News

कुलपति प्रो० दीवान एस रावत ने इस वर्ष से प्रत्येक विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो छात्रों को प्रदान की जा रही प्रति माह 7500/- रुपये की वाइस चांसलर इंटर्न फेलोशिप, पीएम-उषा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले 100 करोड़ के अनुदान, न्यू यार्क (यूएसए) स्थित कंपनी चार्ज सीसीसीवी (सीफोरवी) प्रदान की जा रही फेलोशिप, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड द्वारा 10 मेधावी छात्राओं के शिक्षण शुल्क को वहन करने की जिम्मेदारी और इंटर्नशिप की पेशकश किए जाने सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। इसी के साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय में शोध, अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पात्र शिक्षकों हेतु आरम्भ की गई आंतरिक अनुसंधान निधि, स्नातक/परास्नातक छात्रों के लिए टैलेंट हंट/प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत वित्त पोषण की शुरुआत के साथ ही डायरेक्टरेट ऑफ़ विजिटिंग प्रोफेसर्स के सन्दर्भ में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, आई०क्यू०ए०सी० के निदेशक प्रो० संतोष कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, महादेवी सृजन पीठ के निदेशक प्रो० शिरीष मौर्य ने मा० राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट कर अपने विभाग के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *