काशीपुर में आज देर सायं दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और यति नरसिंहानन्द के द्वारा हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर यति नरसिंहनन्द के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा।
देश तथा दुनिया की फ़िजा में मोहब्बत का पैगाम देने वाले पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जहाँ देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विरोध प्रकट किया जा रहा है तो वहीं काशीपुर में आज देर शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ काशीपुर की सड़कों पर प्रदर्शन कर कोतवाली पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा।
