जसपुरखुर्द में जलभराव, नारेबाजी कर किया निगम के खिलाफ प्रदर्शन

Kashipur News


काशीपुर। जसपुरखुर्द में जलभराव की समस्या पर लोगों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने रास्ते में भरे गंदे पानी में खड़े होकर नगर निगम के प्रति विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। वार्ड नंबर तीन जसपुरखुर्द के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जसपुरखुर्द के वार्ड नंबर तीन में बीते 25 सालों से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। रास्ता कच्चा होने के कारण बरसाती पानी से सड़क में जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बाइक सवार पानी से भरे इन गढडों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि दो साल पूर्व भी सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक निर्माण नहीं हुआ है। जबकि विधायक के निर्देश पर सड़क की नापजोख की जा चुकी है। उन्होंने नगर निगम से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रदर्शन में देवेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह रावत, अशोक कुमार, हरिओम अग्रवाल, डॉ. रंजन शर्मा, डीबी पांडेय, भास्कर बिष्ट, सुनीता देवी, गंगा कांडपाल, ममता भारद्वाज, सुशील बिष्ट, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *