काशीपुर। अम्बेडर पार्क जन कल्याण समिति भोगपुर एवं समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े वर्ग संगठन के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को आरक्षण विरोधी दिये गये निर्णय के विरुद्ध आगामी 21 अगस्त में भारत बन्द का समर्थन व शहर में जुलुस निकाल कर अपनी गिरफ्तारी देंगे। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के आह्वान पर आगामी 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आरक्षण विरोधी (जातीय बंटवारा) अथवा क्रीमीलेयर लागू करने के आदेश के विरुद्ध लगभग 500 व्यक्ति (महिला-पुरुष) प्रशासन द्वारा चयनित स्थान पन्त पार्क में एकत्र होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुये शांतिपूर्ण व लोक तांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवं भारत बन्द का आहवान करते हुये कोतवाली में गिरफ्तारी देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस करने के लिये ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि भारत बन्द को सफल बनाने हेतु क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। साथ ही भारत सरकार से यह भी निवेदन किया जायेगा कि 21 अगस्त से पहले पहले विशेष सत्र बुलाकर अधिसूचना जारी कर उक्त दिये गये निर्णय पर अध्यादेश लाकर पूर्ण रोक लगा दी जाये। जिससे अनुसूचति जाति/जनजाति में आपसी भाईचारा बना रहे। ज्ञापन देने वालों में चन्द्रहास गौतम, राम सिंह, पंकज गौतम, अमरीश कुमार, भोपाल सिंह, अशोक कुमार, अमित, डॉ. एमए राहुल, इन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।
