होमियोपैथिक क्लिनिक पर अनावश्यक ट्रेड शुल्क लगाए जाने के विरोध में महापौर और कमिश्नर को ज्ञापन

Uttarakhand News


आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शनिवार को होमियोपैथिक एवं आयुर्वेदिक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम द्वारा क्लिनिक्स पर लगाए जाने वाले अनावयश्यक ट्रेड शुल्क के विरोध में महापौर
श्री सौरभ थपलियाल जी एवं आयुक्त नगर निगम नमामि बंसल जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा,प्रतिनिधियों ने महापौर को इस अनावश्यक शुल्क द्वारा डॉक्टर्स को होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया माननीय महापौर ने सभी डॉक्टर्स को उचित समाधान का आश्वाशन दिया और सभी ने माननीय महापौर महोदय का अभिनंदन किया
संस्थाओं में उत्तराखंड होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन,हैनीमैन एजुकेशनल एंड डेवलमेंट सोसाइटी ,नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें
डॉ जे एन नौटियाल, डॉ संदीप मालिक डॉ शैलेन्द्र कौशिक,
डॉ सृष्टि पंवार, डॉ रमन नाकरा, डॉ संदीप कौर, डॉ अमोली,
डॉ°गगनदीप जोशी डॉ°जे•ऐन°नौटियाल डॉ°इक़बाल सिंह ग्रेवाल डॉ°अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *